28.5c India
Breaking News:

Most Popular

image
25 Aug, 2022 by Ardh Sainik News

केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया पिछले जन्म का 'पुण्य', कहा- ऑपरेशन लोटस घोटाला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को अपने विधायकों के साथ बैठक के बाद राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि के सामने बैठकर प्रार्थना की। अरविंद केजरीवाल ने यहां एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया और कहा कि ऑपरेशन लोटस के जरिए उनकी सरकार गिराने की कोशिश की गई। भाजपा ने 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की है, 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर किया गया। बीजेपी ने 800 करोड़ रुपए तैयार रखे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह पैसा पीएम केयर्स से आया है या दोस्तों ने दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिछले जन्म का पुण्य है कि मनीष सिसोदिया जैसे उन्हें साथी मिले।

केजरीवाल ने कहा, ''मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे रेड चली। गद्दे, दीवारें सब छान मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला। हम सोच रहे थे कि यह जानते हुए कि सिसोदिया ईमानदार हैं, इन्होंने ऐसा क्यों किया। अगले दिन समझ आया जब उन्होंने सिसोदिया को आम आदमी पार्टी को तोड़ने और सीएम बनाने का ऑफर दिया। मैंने पिछले जन्म में कुछ पुण्य किए होंगे, सौभाग्यशाली हूं कि मनीष सिसोदिया जैसे साथी मिले, उन्हें सीएम बना रहे थे, लेकिन उन्होंने ठुकार दिया। उन्होंने केस खत्म करने का ऑफर ठुकरा दिया। अब हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर दे रहे हैं। मुझे बेहद खुशी है कि हमारा एक विधायक नहीं टूटा। इनका टारगेट 40 विधायकों को तोड़ने का है। आपने कट्टर पार्टी को वोट दिया है, मैं, हमारे एमएलए कट जाएंगे, लेकिन देश के साथ गद्दारी नहीं करेंगे।''

केजरीवाल ने आगे कहा कहा, ''ये कह रहे हैं कि घोटाला हुआ, शराब घोटाला हुआ। इन्होंने एक सभा कि जिसमें लिखा कि डेढ़ लाख करोड़ का शराब घोटाला। डेढ़ लाख करोड़ तो दिल्ली का बजट नहीं है। इनका एक बड़ा नेता टीवी पर कह रहा था 8 हजार करोड़ का घोटाला। इनके दो नेताओं ने पीसी में 1100 करोड़ का घोटाला कहा। एलजी साहब ने रिपोर्ट में कहा 144 करोड़ का घोटाला। सीबीआई के केस में 1 करोड़ का घोटाला। यह घोटाला है क्या। कुछ नहीं है। सब बकवास है।''

घोटाला ऑपरेशन लोटस है। एक एक एमएलए को 20 करोड़ दे रहे हैं, 40 विधायक चाहिए। 800 करोड़ तैयार रखे हैं इन्होंने। देश की जनता पूछ रही है कि ये 800 करोड़ किसके हैं, जीएसटी के हैं, पीएम केयर्स के हैं या इनके किसी दोस्त ने दिए हैं। ये पैसे किसने दिए जो दिल्ली की सरकार गिराने के लिए रखे हैं।'' केजरीवाल से जब पूछा गया कि उनके किन-किन विधायकों से संपर्क किया गया है तो उन्होंन कहा कि 4 कल बताए गए थे और भी बता दिया जाएगा।