28.5c India
Breaking News:

International

image
15 May, 2022 by Ardh Sainik News

अमेरिका के सुपरमार्केट में हुई फायरिंग का वीडियो आया सामने, सेना की वर्दी में आया था हमलावर

अमेरिका के बफेलो में रविवार को 18 वर्षीय युवक ने अमेरिका सुपरमार्केट में घुसकर राइफल से अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल बताए गए हैं। अधिकारियों ने इसे ‘नस्ली भावना से प्रेरित हिंसक चरमपंथ’ करार दिया है। अब इस घटना में जो खुलासे हो रहे हैं, वे काफी चौंकाने वाले हैं। अफसरों की मानें तो हमलावर सेना की वर्दी पहनकर सुपरमार्केट में घुसा था, ताकि लोगों को शक न हो कि वह बंदूक के साथ गोलीबारी करने आया है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हमलावर ने सैन्य वर्दी के साथ ढाल के तौर पर केवलर वेस्ट पहन रखी थी। साथ ही उसने एक हेलमेट भी पहना था, जिस पर लगे कैमरे से उसने लोगों को बेदर्दी से गोली मारने की पूरी घटना का सीधा प्रसारण किया। खबरों के मुताबिक, हमलावर ने टॉप्स फ्रेंडली मार्केट में ज्यादातर अश्वेत खरीदारों और कर्मचारियों को निशाना बनाया। कम से कम दो मिनट तक उसने स्ट्रीमिंग मंच ‘ट्विच’ पर गोलीबारी का प्रसारण किया। हालांकि, इस प्लेटफॉर्म ने तुरंत ही उसका प्रसारण रोक दिया। पुलिस के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने से पहले हमलावर ने 11 अश्वेत और दो श्वेत लोगों को गोली मारी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अमेरिका की अदालत में भी पेश किया गया। हालांकि, उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है। बफेलो की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, ‘‘यह शख्स, जो कि यह श्वेत वर्चस्ववादी (व्हाइट सुपरमेसिस्ट) है, उसने एक निर्दोष समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध को अंजाम दिया है। मैं उम्मीद करती हूं कि वह अपनी बाकी की पूरी जिंदगी जेल की सलाखों के पीछे काटेगा।’’ हमलावर की पहचान दक्षिण-पूर्वी बफेलो से करीब 320 किलोमीटर दूर स्थित न्यूयॉर्क के कॉन्क्लिन निवासी पैटन गेंड्रोन के रूप में की गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह हमले को अंजाम देने के लिए गेंड्रोन कॉन्क्लिन से बफेलो क्यों आया। सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में उसे अपनी कार से सुपरमार्केट की पार्किंग में लगाते देखा गया था। बफेलो के पुलिस कमिश्नर जोसेफ ग्रामाग्लिया ने बताया कि स्टोर परिसर के पास ही उसने चार लोगों को गोली मारी। जवाब में स्टोर के अंदर एक सुरक्षाकर्मी ने कई गोलियां चलाईं और एक गोली बंदूकधारी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिसका उस पर कोई असर नहीं पड़ा। यह सुरक्षाकर्मी बफेलो पुलिस का सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी है।