28.5c India
Breaking News:

International

image
07 Jul, 2022 by Ardh Sainik News

बोरिस जॉनसन ने दिया UK के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा,साथ ही राष्ट्र को किया संबोधित

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सियासी उथल-पुथल में पद से इस्तीफा दे दिया है।हालांकि,डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नए नेता का चुनाव होने तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे। पद छोड़ने से पहले जॉनसन ने राष्ट्र को संबोधित किया था।

राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि अब तक हुए घटनाक्रम से साफ जाहिर है कि संसदीय दल चाहते है कि अब पार्टी का कोई नया नेता प्रधानमंत्री पद पर बैठे।साथ ही जॉनसन ने भावुक होकर कहा कि कई लोग उनके पद छोड़ने से निराश होंगे ,वह खुद दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी छोड़कर दुखी है।जॉनसन ने अपने संबोधन में अब तक की अपने कार्यकाल में किए सफल कार्यक्रम को भी याद किया।

जॉनसन के पद से इस्तीफा देने की कुछ अहम वजह बताई जा रही हैं,जिनमे से एक है उनका पार्टी से घटता समर्थन।बीते दो दिनों में ही उनके मंत्रिमंडल से 40 मंत्री इस्तीफा दे चुके थे।जिसके चलते एक रात पहले कई वरिष्ठ नेताओं ने उनको पद से इस्तीफा देने की सलाह दी थी।इसके बाद गुरुवार को उन्होंने पीएम पद छोड़ने पर सहमति जता दी। साथ ही बोरिस के अन्य स्कैंडल में शामिल होना भी एक वजह रही हैं।