28.5c India
Breaking News:

Most Popular

image
19 Jul, 2022 by Ardh Sainik News

सेंसेक्स 260 अंक नीचे, निफ्टी 16250 से नीचे फिसला, रुपया पहली बार 80 के पार

ग्लोबल बाजारों के मिले-जुले रुख के बाद मंगलवार को भारतीय बाजारों में भी कमजोरी दिखी। सोमवार को सेंसेक्स 260 अंकों तक टूटकर खुला तो निफ्टी भी 16250 के नीचे पहुंच गया है।भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुलने से कई स्टॉक्स कमजोर दिख रहे हैं। आज SGX निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

वहीं सोमवार को अच्छी शुरुआत के बावजूद अमेरिकी बाजार फिसलकर बंद हुए। डाओ जोंस 600 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सऊदी अरब दौरे के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है।ब्रेंट क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है। वहीं FIIs की बात करें तो उन्होंने इंडेक्स फ्यूचर्स में 1395 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। जबकि DIIs ने सोमवार को कैश में 844 करोड़ रुपये खरीदारी की थी।

भारतीय रुपया 19 जुलाई के कारोबारी सेशन में पहली बार 80 का लेवल पार कर चुका है। रुपए का यह रिकॉर्ड निचला स्तर है। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार 80 रुपये के पार खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को चार पैसे कमजोर होकर खुला है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया रुपया 79.97 के मुकाबले 80.01 प्रति डॉलर पर खुला है।