28.5c India
Breaking News:

Latest

image
04 May, 2022 by Ardh Sainik News

हनुमान चालीसा विवाद: नवनीत राणा और रवि राणा को मिली बेल

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर जबरन हनुमान चालीसा पढ़ने के आरोप में जेल भेज दिया गया था। लेकिन अब स्पेशल कोर्ट ने राणा दंपत्ति को जमानत पर रिहा कर दिया है। राणा दंपत्ति की बेल पर अदालत ने 2 मई को सुनवाई की थी, लेकिन फैसला न लिखे जाने के चलते इसे सुरक्षित रख लिया गया था। अब जमानत देते हुए सरकार ने कुछ शर्ते भी तय की है। कोर्ट के आदेशानुसार बेल 50 हजार रुपये के मुचलके पर हुई है और इस मुद्दे पर जेल से बाहर आने पर दंपत्ति मीडिया से बात नहीं कर सकते। साथ ही यदि दंपति की ओर से गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है तो भी उनकी जमानत को रद्द किया जा सकता है। अदालत ने कहा कि राणा कपल को जांच के दौरान एजेंसियों को पूरा सहयोग करना होगा। क्या है पूरा मामला ? दरअसल नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने 23 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी। इसे लेकर विवाद छिड़ गया था कि और बड़ी संख्या में शिव सैनिक राणा दंपति के घर के बाहर पहुंचे थे और प्रदर्शन किया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और बाद में उसमें राजद्रोह का आरोप भी जोड़ दिया गया। यही नहीं 24 अप्रैल को दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था और राणा दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।