28.5c India
Breaking News:

Latest

image
04 May, 2022 by Ardh Sainik News

रिद्धिमान साहा को धमकाने वाले पत्रकार को बीसीसीआई ने 2 साल के लिए किया बैन

रिद्धिमान साहा और बोरिया मजूमदार विवाद को लेकर बीसीसीआइ ने एक बड़ा फैसला करते हुए खेल पत्रकार मजूमदार पर दो साल का बैन लगा दिया है। इस विवाद की जांच के लिए बीसीसीआइ ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को धमकाने वाले मशहूर पत्रकार बोरिया मजूमदार पर कार्यवाही करते हुए बीसीसीआई ने उन्हें 2 साल के लिए बैन कर दिया है। बैन होने के तहत अब मजूमदार को भारत में प्रेस के सदस्य के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं होगी। साथ ही वे भारत में पंजीकृत खिलाड़ी के लिए कोई साक्षात्कार नहीं मिलेगा और बीसीसीआई के किसी भी सदस्य के स्वामित्व वाली एसोसिएशन क्रिकेट सुविधाओं तक पहुंच नहीं होगी। बता दें कि, यह मामला 19 फरवरी को सामने आया था, जब क्रिकेटर वृद्धिमान साहा ने पत्रकार के साथ अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया था, इसमें देखा जा सकता था कि, कैसे मजूमदार ने क्रिकेटर को एक साक्षात्कार में आने की धमकी दी थी। स्क्रीन्शोर में देखा जा सकता है कि, कैसे मजूमदार ने उन्हें यह कहते हुए धमकाया था, ‘मैं खुद का अपमान नहीं लेता, और मुझे यह याद रहेगा।’