28.5c India
Breaking News:

Latest

image
30 May, 2022 by Ardh Sainik News

'यह साजिश थी, जांच होनी चाहिए', खुद पर काली स्याही फेंके जाने के बाद बोले राकेश टिकैत

कर्नाटक मे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामा और किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने के बाद उन्होंने कहा कि यह साजिश है और इसकी जांच होनी चाहिए। टिकैत ने कहा, हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी कुछ लोग आए और माइक उठाकर हमें मारने लगे। यह कर्नाटक सरकार की विफलता है। बता दें कि टिकैत के समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया था। इसके बाद कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि घटना का वीडियो भी सामने आया है। राकेश टिकैत के समर्थकों और हमला करने वालों के बीच जमकर कुर्सियां चलीं। वहीं वीडियो में ऐसा लगता है कि एक शख्स 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगा रहा था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। पहले एक शख्स ने माइक से हमला किया। लोग उसको हटाकर ले जाने लगे तबतक दूसरे ने आकर काली स्याही राकेश टिकैत के चेहरे पर डाल दी। सरकार पर लगाया मिलीभगत का आरोप यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राकेश टिकैत ने निरस्त किए गए कानूनों के खिलाफ उनके एक स्टिंग ऑपरेशन के बारे में बताने के लिए बुलाई गई थी। आरोप है कि एक किसान नेता पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था। राकेश टिकैत का आरोप है कि उन्हें कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा नहीं उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कहा कि सरकार की मिलीभगत से यह हमला करवाया गया है। पहले भी फेंकी गई थी स्याही राकेश टिकैत पर लगभग एक साल पहले भी स्याही फेंकी गई थी। अलवर जिले के तातरपुर चौराहे के पास उनकी गाड़ी स्वागत करने के बहाने से रुकवाई गई और उनपर हमला कर दिया गया। इसके बाद टिकैत पर स्याही भी फेंक दी गई थी। उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए थे। राकेश टिकैत ने भाजपा पर हमले का आरोप लगाया था।