28.5c India
Breaking News:

Latest

image
17 May, 2022 by Ardh Sainik News

ज्ञानवापी सर्वे पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 'शिवलिंग' की जगह सील करने और नमाज जारी रखने का आदेश

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस केस में निचली कोर्ट में सुनवाई चल रही है, ऐसे में जिला अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए। इस दौरान यूपी सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यूपी सरकार को कुछ मुद्दों पर उनसे सहायता की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने वाराणसी कोर्ट की ओर से सर्वे कराए जाने के आदेश को चुनौती दी, जिसके तहत परिसर की वीडियोग्राफी की जा रही है। कमेटी की ओर से पेश वकील अहमदी ने इस दौरान शीर्ष अदालत से मांग की कि वह इस मामले में सर्वे और कोर्ट कमिशन की नियुक्ति पर रोक लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया जाना चाहिए। उन्होंने प्लेसेज ऑफ वर्शिप ऐक्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसके सेक्शन 3 में यथास्थिति की बात कही गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने वाराणसी के डीएम को उस जगह को सील करने का आदेश दिया है, जहां शिवलिंग पाया गया है और वजुखाने में एंट्री पर रोक लगा दी है। इसके अलावा मस्जिद में अगले आदेश तक 20 लोगों को ही नमाज पढ़ने की ही परमिशन दी गई है।