28.5c India
Breaking News:

Latest

image
31 May, 2022 by Ardh Sainik News

छलनी मिला सिद्धू मूसेवाला का शरीर

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दर्दनाक मौत के बाद सोमवार को पंजाब पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे है।प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर 24 गोलियों के निशान मिले है। मूसेवाला का शरीर छलनी-छलनी हो गया था।शाम को मानसा सिविल अस्पताल में मूसेवाला के शव का जिन पांच डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया उन्होंने बताया कि एक गोली सर की हड्डी में फांसी हुई थी। शरीर से अधिक खून बह जाना उसकी मौत का कारण बना।पंजाब पुलिस की सूचना पर उत्तराखंड पुलिस ने हत्यारों के एक मददगार को शिमला बाईपास के पास दबोच लिया है। 6 और संदिग्ध लोगों को सीसीटीवी कैमरे में देखा गया। इस संबंध में पंजाब सरकार के गृह विभाग ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र भेजा है, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से आग्रह किया गया है कि इस पत्र को तुरंत चीफ जस्टिस के ध्यान में लाते हुए उपरोक्त मामले की जांच मौजूदा जज को सौंपी जाए। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भाग रहे हमलावरों ने जो आल्टो कार छीनी थी, वह मोगा जिले के धर्मकोट इलाके में लावारिस हालत में मिली है। इस बीच, मोगा पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में मोगा के जगदेव सिंह को नकोदर से हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस ने मोगा निवासी को हिरासत में लेने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सिद्धू मूसेवाला पर गैंगस्टरों ने जिन तीन हथियारों से गोलियां बरसाई थीं, उनमें एक असाल्ट राइफल एएन-94 भी शामिल थी। इस हथियार के उपयोग ने खुफिया एजेंसियां भी चकरा गई हैं, क्योंकि इस असाल्ट राइफल का उपयोग केवल सशस्त्र सेनाओं द्वारा ही किया जाता रहा है।