28.5c India
Breaking News:

Latest

image
04 May, 2022 by Ardh Sainik News

एमसीडी अब कर रहा है शाहीन बाग में कार्यवाही, जल्द अतिक्रमण पर चलेंगे बुलडोजर

दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्यवाही के बाद अब शाहीन बाग में एमसीडी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की तैयारी में है। शाहीन बाग समेत अन्य 8 इलाकों में कार्यवाही करने की जानकारी देते हुए निगम में स्थायी समिति के उप अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में मई 4 से मई 13 तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का पहला चरण शुरू करेगी। वहीं, नगर निगम उपायुक्त ने दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है। सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया कि पहले चरण में चार से 13 मई तक कार्रवाई होगी। जल्द ही अगले चरण का एक्शन प्लान भी तैयार किया जाएगा। बता दें कि हनुमान जयंती वाले दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी के बाद दो समुदायों में झड़प हो गई थी। इस हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चला था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने बाद में इस कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।