28.5c India
Breaking News:

Most Popular

image
14 Jun, 2022 by Ardh Sainik News

उत्तराखंड में AAP को दोहरा झटका, पहले CM फेस ने छोड़ा, अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली भाजपा में शामिल

आम आदमी पार्टी के लिए उत्तराखंड से बुरी खबरें आने का दौर खत्म नहीं हो रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के सीएम उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। गौर करने वाली बात है कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अजय कोठियाल को किनारे लगाकर 'आप' ने दीपक बाली के नेतृत्व में नए सिरे से प्रदेश पदाधिकारियों की टीम बनाई थी।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में बाली ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। दीपक बाली को बीजेपी में शामिल कराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाली आप में थे लेकिन वह हमेशा से राष्ट्रवादी रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि 'आप' का दो चेहरा है, जो वो दिखावा करती है, असल में है नहीं।

करीब डेढ़ माह पहले उत्तराखंड में आप की कमान संभालने वाले दीपक बाली ने भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है। काशीपुर के बड़े कारोबारी बाली करीब दो साल पहले आप में शामिल हुये थे।

बीते विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके अलावा वह काशीपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार भी रहे। विधानसभा चुनाव में पार्टी का सीएम चेहरा कर्नल कोठियाल थे। कोठियाल पहले ही भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं।

लेकिन चुनाव में हार के बाद कोठियाल निष्क्रिय पड़ गये थे। इसके बाद 29 अप्रैल को पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया था।