28.5c India
Breaking News:

Most Popular

image
24 Sep, 2022 by Ardh Sainik News

नया नेता कहने से अमित शाह पर भड़के ललन सिंह बोले- जुमलेबाज 10 साल के थे, तब से राजनीति में हूं

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। ललन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है-

 मननीय जुमलेबाज गृह मंत्री अमित शाह जी, जब आप 10 वर्ष के थे तब से मैं राजनीति में सक्रिय हूं। उन्होंने अमित शाह से पूछा है- 

मेरा जीवन 1974 छात्र आंदोलन के संघर्ष के साथ प्रारंभ हुआ है पता नहीं आप का राजनीतिक जीवन किस संघर्ष से शुरू हुआ?

दरअसल ललन सिंह बीजेपी नेता अमित शाह के उस बयान से तिलमिला गए हैं जिसमें अमित शाह ने उन्हें नया नेता बताया था। पूर्णिया की जन भावना सभा में अमित शाह ने मंच से ललन सिंह को नया नेता और लल्लन सिंह बताया। बिहार में लल्लन का मतलब कुछ आपत्तिजनक प्रकार का होता है। अमित शाह के इस

बयान से ललन सिंह गुस्से में हैं। आपने टि्वटर पोस्ट में उन्होंने फिर लिखा है- 

देश के माननीय जुमलेबाज अमित शाह जी, बड़बोला टिप्पणी अहंकार का द्योतक होता है। आपको आत्मचिंतन की सख्त जरूरत है।

अमित शाह पर बौखलाए ललन सिंह यही नहीं रुके। उन्होंने पूर्णिया हवाई अड्डा को लेकर अमित शाह के एक बयान पर तल्ख टिप्पणी की है।

जेडीयू अध्यक्ष ने लिखा है- 

पूर्णिया हवाई अड्डा का बन गया? बताइए तो जरा कृपया। हमारा ज्ञान वर्धन कीजिए। कम से कम अब तो बिहार के लोगों को ठगना बंद कीजिए।

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर बिहार की राजनीति फिर गर्म हो सकती है। भाजपा नेता अपने बड़े लीडर के बारे में दिए गए बयान को लेकर ललन सिंह को आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बिहार में बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद बीजेपी और जेडीयू के बीच के रिश्ते जग जाहिर हैं।